LightBlog
  • slider
    Awesome Blogging Theme!
  • slider
  • slider
    Active Yoga Class

एलोवेरा क्‍या है ? एलोवेरा के 5 फायदे व् औषधीय गुण | What Is Aloevera ? 5 Benefits of Aloe Vera and its Medicinal Properties

एलोवेरा का पौधा एक गुणकारी औषधि के रूप में काम में लिया जाता है . इसके बहुत सारे फायदे है, जैसे त्वचा  या पेट की बीमारी। एलोवेरा (घृतकुमारी) में बहुत से आयुर्वेदिक औषधीय गुण मौजूद होते हैं जो हमें बीमारियों  से बचाने में सहायता करते है। 

आज अपन जानेंगे एलोवेरा अपने लिए किस प्रकार से फायदेमंद है तथा इसके क्या नुकसान हो सकते हैं ???

एलोवेरा क्‍या है? (What is Aloe Vera in Hindi?)


सबसे पहले अपन जानेंगे कि एलोवेरा क्या है, यह एक छोटा पौधा होता है, जो औषधीय गुणों के लिए भारत में ही नहीं पूरी दुनिया में विख्यात है। इस पौधे की लंबाई लगभग 80 सेंटी मीटर तक होती है, तथा इसका सबसे महत्यपूर्ण भाग इसकी पत्तिया होती है जो गुदेदार और रसीली होती है। एलोवेरा की पत्तियों के किनारे आरी की तरीके से दांत होते हैं।

एलोवेरा के नाम भाषाओं में  (Name of Aloe Vera in Languages)

पूरी दुनिया में विख्यात होने की वजह से एलोवेरा को अन्य भाषाओं में अलग-अलग नामों से जानते हैं, जैसे-

अंग्रेजी -   एलोवेरा 

हिंदी -  घिकुआंर, घिग्वार या ग्वार पाठा 

मराठी -  कोरा फट्टा 

गुजराती -  कुवार तथा कड़वी कुंवर

संस्कृत -  घृतकुमारी तथा कुमारी

बंगाली -  घृतकुमारी

तेलुगू -  कल बंद 

पंजाबी -  कुरवा

एलोवेरा के फायदे  (Aloe Vera Benefits in Hindi )

खांसी जुकाम में फायदेमंद  (Aloe Vera Benefits for Cold and Cough)


यह खांसी - जुकाम में बहुत ही असरकारक है। इसमें में आपको यह भी  बताना चाहूंगा की इसका इस्तेमाल कैसे करे। एलोवेरा के जूस में सेंधा नमक मिलाकर सुबह - शाम  को 5 - 5 मिलीग्राम जूस मुनक्का के साथ सेवन करें इससे आपको सर्दी (खांसी) जुकाम में जल्द राहत मिलेगी ।

सिर दर्द में एलोवेरा का उपयोग (Aloe Vera Benefits For Headache in Hindi)


बहुत से डॉक्टर जो आयुर्वेदिक थोड़ा ज्ञान रखते है उनका कहना है कि एलोवेरा का सिर दर्द में काफी फायदेमंद हो सकता है। इसके लिए आपको एलोवेरा की जेल बनानी होगी और उसमे थोड़ी सी मात्रा में दारूहल्दी का चूर्ण मिलाकर,गर्म करके दर्द वाले जगह पर इसका लेप कर ले आपको थोड़े समय बाद ही आराम मिलना शुरू हो जायेगा।

कब्ज में फायदेमंद एलोवेरा (Aloe Vera Benefits For Constipation in Hindi)


एलोवेरा का उपयोग पेट से संबंधित कई बिमारियों के लिए भी किया जाता है, अगर आपको पेट से सम्बंधित कोई विकार है तो आपको रोजाना एलोवेरा के जूस का सेवन करना चाहिए। इससे आपको कब्ज से छुटकारा मिल सकता है।

आंखों की रौशनी के लिए एलोवेरा (Aloe Vera Benefits For Eye in Hindi)


आंखों पर होने वाली लालिमा तथा सूजन को कम करने में भी एलोवेरा बहुत ही महत्यपूर्ण होता है। बहुत से आयुर्वेदिक् उत्पादों को बनाने में इसका उपयोग किया जाता है, आप एलोवेरा के गुदे को निकालकर उसमें थोड़ी सी हल्दी मिलाकर गर्म करें तथा आंखों पर बांध ले यह बहुत ही लाभदायक रहेगा ।

त्वचा के लिए एलोवेरा के फायदे (Aloe Vera Benefits For Skin in Hindi)


यदि आप भी अपनी त्वचा को लेकर चिंतित है या आपके कोई त्वचा रोग है जैसे मुहांसे, त्वचा में सूजन, त्वचा का जलना व छिल जाना, त्वचा में खुजली, व् त्वचा में काले या सफ़ेद चकते इत्यादि। इन सभी के लिए एलोवेरा की जेल बहुत ही फायदेमंद होती है। एलोवेरा जेल का यूज करना बहुत ही आसान है, इसकी थोड़ी से मात्रा लेकर हल्के हाथ से विकार वाली जगह पर लगानी है। यह बहुत ही असरकारक होगी और जल्द आराम दिलाने में सहायक होगी। यदि आपको त्वचा में जलन हो रही है तो एलोवेरा ठंडक पहुंचाने के लिए काफी अच्छी गुणकारी औषधि मानी जाती है इसलिए आप एलोवेरा की जेल का उपयोग करे। 

एलोवेरा से नुकसान 

वैसे तो एलोवेरा अपने स्वास्थ्य के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है, लेकिन कहते है की कोई भी चीज की अति होती है तो वो नुकसानदेह होती है, ऐसे ही एलोवेरा भी अगर ज्यादा मात्रा में इस्तेमाल किया जाता है तो ये कुछ मायनो में नुकसानदेह हो सकता है, इसलिए इसका अच्छे फायदे के लिए उपयोग में लेने से पहले किसी हेल्थ एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले। 

दोस्तों कैसी लगी आपको आज की हमारी ये जानकारी हमें कमैंट्स में बताये और इस पोस्ट को लाइक एवं शेयर जरूर करे 

read more →

वज़न घटाने के लिए सुबह की बेहतरीन 5 आदतें | Miracle Morning 5 Habits For Natural Weight Loss

Miracle Morning 5 Habits For Natural Weight Loss


हममे से कितने लोग ऐसे है जो  वजन तो घटना चाहते पर डाइटिंग करने का टाइम नहीं है या फिर सुबह सुबह  दौड़ने में आलस आता है सुबह नास्ते में पराठे बनाना तो आसान लगता है लेकिन कुछ हेअल्थी बनाना पड़े जैसे दलिया, उपमा  इत्यादि तो वो एक मुश्किल काम लगता है , और फिर सारा दिन घर से बहार बिजी रहना पड़ता  है, तो सभी के लिए ये चिंता का विषय है की वजन कैसे घटाए, अगर आप भी इसी को लेकर चिंता में है तो घबराये नहीं क्योंकि ये वीडियो सिर्फ आपके लिए ही है 

आज में आपको बताने जा रहा हु सुबह की ये सात आदते, अगर आप इनको अपनाते है तो आपको वजन कम करने में और आसानी होगी, ये ऐसी आदते है जो आपका वजन घटाने के साथ साथ आपका डेली का रुटीन भी सही कर देगी , जिससे आपकी प्रोडक्टिविटी बढ़ेगी, आपका इम्युनिटी पावर बढ़ेगा जिससे आप कम बीमार पड़ोगे और एकदम स्वस्थ रहेंगे तो चलिए  वजन कम करने के लिए सुबह की सबसे बेहतरीन आदतों के बारे जानना शुरू करते है 

1 गुनगुना पानी  (Lukewarm Water)


सुबह की शुरुआत  गुनगुने पानी के साथ करे, जी हां दोस्तों सुबह उठते ही आपको पहला काम ये ही करना है, २०० से ३०० मिलीग्राम गुनगुना पानी कांच के गिलास में डालकर एक जगह आराम से बैठ जाये और उसको धीरे धीरे पिए, गुनगुना पानी अपने शरीर के लिए बहुत ही लाभदायक है इसको पिने से हमारे शरीर से टॉक्सिन्स बहार निकलते है, जिससे शरीर को एक्स्ट्रा फेट घटाने में सहायता मिलती है, और आपका  वजन कम होने लगता है 

2 नीम्बू, शहद, और पानी  (Lemon, Honey and Water)


आम तौर पर लोगो की सुबह की हैबिट होती है मिल्क टि पिने की, इस टी से आपको मेन्टल सटिस्फिकेशन तो मिलता है पर इसके कोई फायदे नहीं होते है, उल्टा ये आपके शरीर में बिमारियों को जन्म देती है , पर अगर आप अपनी हेल्थ को लेकर सजग है तो आपको इस टी की जगह गर्म पानी में निम्बू और सहद डालकर पीना चाहिए, निम्बू और सहद के साथ गुनगुना पानी सुबह सुबह रेगुलर पिने से आपका डाइजेस्टिव सिस्टम भी सही रहता है और अपने शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है, ये अपने शरीर को डिटॉक्सिफाई करता है और एक्स्ट्रा फैट जमा नहीं होने देता, जिससे आपका वजन घटता है 

3 सूर्य की रौशनी  (Sunlight)


सुबह सुबह की सूर्य की रौशनी भी हमारे शरीर के लिए बहुत ही जरुरी होती है, ये विटामिन डी का बेहतरीन स्त्रोत है, जिससे हमारी बोन हेल्थी रहती है, अगर आप रोजाना सुबह सुबह कुछ समय के लिए धुप में रहते है तो आपका मेटाबोलिज्म भी अच्छा रहता है, अगर आप सारे दिन  किसी ऑफिस के अंदर रहकर ही कार्य करते है तो ये सुबह की धुप आपको जरूर लेनी चाहिए, आप इस धुप के साथ ही कुछ समय के लिए योगा कर सकते है या फिर मेडिशन भी कर सकते है 

4 जॉकिंग  (Morning Walk)


जॉकिंग करना भी हमारे शरीर के लिए अतिमात्यापूर्ण है, ये माना जाता है की स्वस्थ शरीर के लिए प्रत्येक दिन कम से कम 15 से  20 मिनिट वॉक या जॉकिंग जरूर करना चाहिए, इसके लिए चाहे आपको 30 मिनिट जल्दी ही उठना पड़े पर इसको मिस नहीं करना है, बल्कि इसको अपने रुटीन का हिस्सा बनाये, इससे आपको फ्रेश हवा और  ऑक्ससीजन मिलती है, वाकिंग करने के लिए आप सुबह सुबह हरी घास पर भी चल सकते ये भी हमारे शरीर के लिए बहुत ही महत्यपूर्ण होती है और इससे आपका माइंड भी रिलेक्स रहता है, आप इसमें कुछ इंटरेस्टिंग भी कर सकते है  जैसे कभी बैडमिंटन खेल लिया, कभी बॉलीबॉल तो कभी कोई और फिजिकल गेम 

5  हेल्थी ब्रेकफास्ट (Healthy Breakfast)


ब्रेकफास्ट अपने दिन का सबसे इम्पोर्टेन्ट फ़ूड होता है, आपका कितना भी बिजी सिडुअल हो फिर भी आपको ब्रेकफास्ट मिस नाहि करना चाहिए, बहुत से लोगो का ये मानना है की  कम खाने से बजन कम होता है पर ये सही नहीं है वजन कम करने के लिए हेअल्थी खाना खाना चाहिए, आपके नास्ते में प्रोटीन की अच्छी मात्रा होनी चाहिए, इसमें आप दलिया , ब्राउन ब्रेड, उपमा, सेव, पपीता, केले इत्यादि ले सकते है जिसमे प्रोटीन का मात्रा काफी अच्छी हो, एक गिलास दूध भी सम्पूर्ण आहार का काम करता है अगर उसमे शुगर मिक्स ना हो, मीठे के लिए आप इसमें मिश्री दाल सकते है या फिर अच्छी क्वालिटी का हनी भी दाल सकते है सुबह का खाना आपको पुरे दिन की एनर्जी देता है और आपके शरीर को एक्टिव भी रखता है 

दोस्तों कैसी लगी आपको आज की हमारी ये जानकारी हमें कमैंट्स में जरूर बताये और इस पोस्ट को लाइक एवं शेयर जरूर करे 

read more →